हम सब ये भलीभांति जानते है की Android एक बहुत ही प्रसिद्ध linux डिवाइस है जिसमे आप एक ही समय में कई multi-tasking कर सकते है। किन्तु बहुत ही कम लोगो को root function के बारे में जानकारी होगी। क्योंकि रुट एक extra privilige है। कुछ समय पहले Android device को computer की सहायता से root किया जाता था परंतु डिवाइस root करना अब बहुत ही आसान हो गया है। Android developers ने कुछ ऐसे applications तैयार किये है जिसकी सहायता से आप सिर्फ एक click से ही खुद का phone root कर पाएंगे।
चलिए सबसे पहले हम यह जानते है की device को root करने के क्या फायदे है।
- आप अपने फ़ोन का IMEI number change कर सकेंगे।
- आप RAM बढ़ा सकेंगे जिसके बाद आप high graphic का गेम्स बरे आसानी से खेल सकेंगे।
- आप internal मेमोरी बढ़ा सकेंगे।
- आप battery life बढ़ा सकेंगे।
- आप पहले से installed apps को uninstall कर सकेंगे।
- आप अपने फ़ोन का device location change कर सकेंगे।
चलिए अब ये जानते है की phone को root करने के क्या disadvantages है:
- आपकी डिवाइस की warranty void हो जाएगी। जिसका मतलब ये है की अगर आपकी डिवाइस वारंटी पीरियड में ही ख़राब हो जाती है तो आपका service center आपके के फ़ोन को repair नहीं करेगा ।
चलिए अब ये जानते है की phone ko kaise root kare
- Phone को रुट करने के लिए सबसे पहले आपको Kingroot download और Install करने पड़ेगा। ध्यान रहे की आपने अपने डिवाइस के settings menu से unkown source को activate किया हो। Download करने के लिए यहाँ click करे।
- अब kingroot application को launch करे।
- अब 'Start Root' पर click करे। निचे दिए picture को देखे।
- जब rooting progress चल रही हो तो अपने device को desk पर रख दे और इन्तेजार करे तब तक जब तक आपका फ़ोन root न हो जाये।
- जब आपका फ़ोन successfully root हो जायेगा तब आपको निचे दिए गयी image की तरह screen पर message आएगा।
धनयबाद दोस्तों। मैं आशा करता हु की आपको मेरा ये tutorial पसंद आया होगा। इसी तरह की trick और सिखने के लिए हमे subscribe करना न भूले।
تعليقات
إرسال تعليق