स्थायी खाता संख्या (PAN or Permanent Account Number) एक दस अंको का alphanumeric number है जो income tax department जारी करता है। हालांकि पैन कार्ड का इस्तेमाल financial लेन-देन के लिए किया जाता है परंतु कई जगहों पर ये एक identity proof की तरह भी कार्य करता है।
कौन -कौन PAN Card के लिए apply कर सकता है (Who can apply for a PAN card?)
- जब आप business कर रहे हो और आपका लेन-देन महीना में ५०,००० से ऊपर तक का होता है।
- अगर आप बैंक में saving अकाउंट खोल रहे हो। किन्तु Govt. ने basic saving account वालो को PAN card apply करने का compulsory नहीं किया है।
क्या PAN card के लिए कोई भी apply कर सकता है ?
PAN कार्ड अप्लाई करने से पहले आपको निम्नलिखित बातो ध्यान में रखा जरुरी है:- आप एक इंडियन नागरिक (citizen) है।
- और आपका age १८ साल और उससे ज्यादा है।
क्या PAN कार्ड apply करने के बाद आपको Income Tax भरना पड़ेगा ?
हा, किन्तु सब लोगो को टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। सिर्फ वही लोग Income Tax के लिए liable होंगे जिनकी income, ceiling limit से ज्यादा होगी। हालांकि, अगर आपकी income celing लिमिट से कम हो तो आप अपनी इच्छा अनुसार Nil return फाइल कर सकते है जिसमे आपको टैक्स देना नहीं पड़ेगा।India में PAN Card बनाने के लिए Online कैसे Apply करे
India में पैन कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गयी guide को follow करे,
सबसे पहले आप निचे दिए गयी link पर click कर income tax के official website पर जाये।
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
Comments
Post a Comment