क्या आप जानते है एलोवीरा चेहरे त्वचा के लिए फायदेमंद है :- आपको जाना जरुरी है Skin Benefits of Aloe Vera in Hindi

आजकल के प्रदूषण आप परिचित होंगे जिसे तरह का प्रदूषण हो रहा है उससे हमारे चेहर की त्वचा बेजान और रूखी होती जा रही है । जिस कारण हमारी चेहरे की चमक फीकी हो गई है ।  ऐसे मे एलोवीरा का उपयोग कर के हम हमारे चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बना सकते है । आज कल जो हम केमिकल युक्त क्रीम का उपयोग करते है उससे हमारे चेहरे की त्वचा को नुकसान होता है । शोधा से पता चला है एलोवेरा में ग्लिसरीन, सोडियम कार्बोनेट व सोडियम पाल्मेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो की त्वचा को नमी देते हैं और जिस से त्वचा मुलायम और स्वस्थ व चमकदार हो जाती है । आप चाहे तो हमारे मार्गदर्शन से एलोवीरा फेस पैक जो की आप घर पर बना सकते है ।

क्या आप जानते है एलोवीरा चेहरे त्वचा के लिए फायदेमंद है


मुलायम और स्वस्थ व चमकदार त्वचा के लिए एलोवेरा फेस पैक : बनना जानने 


जो सामग्री चहिय उसकी सूचि है 

एलोवेरा जेल एक चम्मच 
हल्दी चुटकीभर 
शहद एक चम्मच 
दूध एक चम्मच 

जानने फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

एक कटोरी में दूध, हल्दी, एलोवेरा जेल, शहद इन सब को मिलकर एक पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए सूखा लें।
फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

फेस पैक के फायदे जाने ?

एलोवीरा जेल त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करता है । एलोवेरा में मौजूद औषधीय गुण और पौष्टिक तत्व त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाते है ।

चेहरे के मुहांसों के लिए एलोवेरा : जाना जरुरी है 

एलोवीरा blog


यह जरुरी नहीं की मुहांसे लड़कियों के होते है मुहांसे किसी के भी हो सकते हैं। अगर आपको कही बाहर जाना हो और अचानक से चेहरे पर मुहांसें निकल आएं तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में तरह-तरह की क्रीम और फेसवॉश ट्राई से बचे और इस जगह आयुर्वेदिक वेदो मे  बताये हुए एलोवीरा के इलाज से मुहांसे से निजात पाए । 


आयुर्वेदिक चिकित्सो के बताये अनुसार - सामग्री

एलोवेरा जेल - एक चम्मच 
नींबू का रस - दो-तीन बूंद 

आयुर्वेदिक चिकित्सो के बताये अनुसार बनाने और लगाने की विधि
  • नींबू के रस को एलोवेरा जेल में मिलाएं।
  • अब इससे अपने चेहरे पर मालिश करें। आप इसे रात को भी लगा सकते हैं।
  • फिर थोड़े देर बाद इसे धो लें।

चेहरे के मुहांसों में एलोवेरा कैसे फायदेमंद हैं जाने ?


जब आप एलोवीरा को नींबू के साथ मिलकर मुहांसों पर लगाते है तब ये दोनों (एलोवीरा और नींबू) का मिसरण चेहरे के दाग कम कर देता है । नींबू में चेहरे की रंगत बढ़ाने के गुण हैं जो की चेहरे पर मुहांसों और उनके दाग-धब्बों को कम करता है । बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण है। पोलिसैकराइड (polysaccharides) भी शामिल हैं, जो नई कोशिकाओं के विकास को बढ़ाता है। यह मुंहासे को ठीक कर दाग होने से बचाता है।

नोट : नींबू के उपयोग से हो सकता है कि आपकी त्वचा धूप के लिए अति-संवेदनशील हो जाए । इसलिए, दिन में बाहर निकलने से पहले सनब्लॉक या सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

Previous Post Next Post

Contact Form