हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल हिंदू धर्म के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस साल की शुरुआत रविवार से हो रही है। ऐसे में सूर्य का आधिपत्य अधिक होगा। वहीं व्रत त्योहारों की बात करें, तो कई खास पर्वों के साथ एकादशी का पर्व हर साल मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर तीन साल में एक बार एक अतिरिक्त माह पड़ता है जिसे अधिक मास के नाम से जानते हैं। इसी कारण इस साल 24 के बदले 26 एकादशी पड़ रही है।
Must Read
Khatu Shyam ji Ekadashi 2024 List: साल 2024 में पड़ रही है कुल 25 एकादशियां, देखें पूरी लिस्ट 2024
हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 24 एकादशियां पड़ती है। हर मास में 2 एकादशी पड़ती है पहली कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। भगवान विष्णु को समर्पित इस व्रत को रखने के साथ विधिवत पूजा करने से सभी पापों, समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साल 2023 की पहली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी 2 जनवरी को पड़ रही है। माना जाता है कि इस दिन विधिवत पूजा करने से श्री हरि विष्णु वंश वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। साल 2023 की बात करें तो पूरी 26 एकादशी पड़ रही है। आइए जानते हैं साल 2023 में कब और कितनी एकादशी पड़ रही है।
साल 2023 में पड़ने वाली एकादशी की तिथियां
02 जनवरी, सोमवार- पौष पुत्रदा एकादशी, बैकुंठ एकादशी
18 जनवरी, बुधवार- षटतिला एकादशी
1 फरवरी 2023, बुधवार- जया एकादशी
16 फरवरी 2023, बृहस्पतिवार- विजया एकादशी
17 फरवरी, 2023, शुक्रवार- वैष्णव विजया एकादशी
3 मार्च, 2023, शुक्रवार- आमलकी एकादशी
18 मार्च , 2023, शनिवार- पापमोचिनी एकादशी
एकादशी की तिथियां 2023
1 अप्रैल, 2023, शनिवार- कामदा एकादशी
2 अप्रैल 2023, रविवार- वैष्णव कामदा एकादशी
16 अप्रैल 2023, रविवार- बरूथिनी एकादशी
1 मई 2023, सोमवार- मोहिनी एकादशी
15 मई 2023, सोमवार- अपरा एकादशी
31 मई 2023, बुधवार- निर्जला एकादशी
14 जून 2023, बुधवार- योगिनी एकादशी
29 जून 2023, बृहस्पतिवार- देवशयनी एकादशी
13 जुलाई 2023, बृहस्पतिवार- कामिका एकादशी
29 जुलाई 2023, शनिवार- पद्मिनी एकादशी
12 अगस्त 2023, शनिवार- परम एकादशी
27 अगस्त 2023, रविवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
10 सितम्बर 2023, रविवार- अजा एकादशी
25 सितम्बर 2023, सोमवार- परिवर्तिनी एकादशी
26 सितम्बर 2023, मंगलवार- गौण परिवर्तिनी एकादशी, वैष्णव परिवर्तिनी एकादशी
10 अक्टूबर 2023, मंगलवार- इन्दिरा एकादशी
25 अक्टूबर 2023, बुधवार- पापांकुशा एकादशी
9 नवम्बर 2023, बृहस्पतिवार- रमा एकादशी
23 नवम्बर 2023, बृहस्पतिवार- देवुत्थान एकादशी, गुरुवायुर एकादशी
8 दिसम्बर 2023, शुक्रवार- उत्पन्ना एकादशी
9 दिसम्बर 2023, शनिवार- वैष्णव उत्पन्ना एकादशी
22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार- मोक्षदा एकादशी
23 दिसम्बर 2023, शनिवार- गौण मोक्षदा एकादशी, वैष्णव मोक्षदा एकादशी, वैकुण्ठ एकादशी
Comments
Post a Comment