Pitra Dosh ke Upay: आ रही है रुकावट हर काम में , तो हो सकता है पितृ दोष, इन 11 उपायों से दूर होगा पितृ दोष

 कहते हैं जिस व्यक्ति के घर में पितृ दोष लगा होता है उनकी उन्नति में रुकावट आती है। ज्योतिष के अनुसार पितृदोष के कारण सभी तरह के मांगलिक कार्य रुक जाते हैं। यदि व्यक्ति के जीवन में उसके कार्यो में बाधा आ रही है और घर का कोई सदस्य बीमार रहता है संतान नहीं हो रही है तो ये सभी करने से पता चलता की आपको पितृ दोष है | ऐसे में पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए हिन्दू एवं ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं।

Pitra Dosh ke Upay


Pitra Dosh ke Upay

यदि घर में पितृ दोष लगा हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अच्छा खासा कमाने के बाद भी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरती। ऐसे में आप पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष के ये उपाय कर सकते हैं।

क्या होता है पितृ दोष

जब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार विधि-विधान से नहीं किया जाता या फिर किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उस व्यक्ति के परिवार को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है।

क्या हैं पितृ दोष

जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है उन्हें जीवन में काफी कुछ झेलना पड़ता है। उन लोगों के विवाह में अड़चन आती हैं। पितृ दोष के कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। नौकरी या कारोबार में हानि झेलनी पड़ सकती है। साथ ही वंश आगे बढ़ाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पितृदोष के लक्षण

संतान सुख न मिलना

अगर किसी दंपति को ढेरों उपाय करने के बाद भी संतान सुख से वंचित होना पड़ रहा है। या फिर उत्पन्न हुए संतान मंदबुद्धु, विकलांग आदि होती है या फिर बच्चे के पैदा होते ही मृत्यु हो जाना।

हानि होना

बिजनेस से लेकर नौकरी में किसी न किसी तरह से हानि होना भी पितृदोष के कारण हो सकती है।

परिवार में कलह

घर में रह रहे लोगों के बीच किसी न किसी बात पर वाद-विवाद होता रहता है, तो यह पितृदोष का कारण हो सकता है।

कोई न कोई बीमार रहना

घर में मौजूद सदस्यों में से किसी न किसी का बीमार रहना।

विवाह न होना

विवाह में किसी न किसी तरह की अड़चन आना या फिर विवाह हो जाने के बाद तलाक तक बात पहुंच जाना।

दुर्घटना का सामना

पितृदोष होने पर व्यक्ति को दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है।

पितृदोष होने की वजह

  • पितरों का अपमान करना
  • किसी सांप को मार देना। इससे सर्प के साथ पितृदोष लगता है
  • पितरों का विधिवत अंतिम संस्कार न करना
  • पितरों का श्राद्ध न करना
  • पीपल, नीम या फिर बरगद के पेड़ को कटवाना

पितृ दोष से मुक्ति के लिए 11 उपाय | पितृ दोष निवारण का सबसे अचूक उपाय

1. मृत व्यक्ति की मृत्यु की तिथि पर जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें क्षमता के अनुसार दक्षिणा देनी चाहिए।

2. पीपल के पेड़ को दोपहर में जल का अर्घ्य दें। इसके साथ ही पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल और काले तिल भी अर्पित करें।

3. जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य दें।

4. रोजाना सुबह में उठने के बाद दक्षिण दिशा में मुख कर पितरों को प्रणाम करें।

5. पितृ दोष को दूर करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें।

6. शाम के वक्‍त दीपक जलाकर नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र और रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र और नवग्रह का पाठ करना चाहिए।

7.  सोमवार की सुबह स्नान करके शिव मंदिर में जाकर, आक के 21 फूल, दही, बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें।

8. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए किसी गरीब कन्या के विवाह में मदद करनी चाहिए।

9. गाय का दान करने से पितृ दोष से राहत मिलती है।

10. घी में डुबोकर कपूर जलाने से पितृदोष का शमन होता है। प्रतिदिन सुबह और शाम घर में शाम के समय कपूर जरूर जलाएं।

11. शाम के वक्‍त दीपक जलाकर महामृत्युंजय मंत्र पाठ करना चाहिए।


Previous Post Next Post

Contact Form