आज मैं आपको शहद के ऐसे दो अचूक उपाय बताऊंगी जो आपकी जिंदगी से मुसीबतों को ऐसे निकाल कर फेंक देंगे जैसे दूध से मक्खी निकाल कर फेंक देते हैं यह उपाय सुनने में जितने सरल हैं करने में उतने ही ज्यादा कारगर हैं और इनके रिजल्ट 100% है
आपका कर्जा उतरना शुरू हो जाएगा सबसे पहले आप शुद्ध शहद जहां पर आप सोते हैं उससे एक फुट की दूरी पर सिरानी स्थापित कर दीजिए इससे आपका मंगल मजबूत होगा और यह मंगल शनि राहु को क्रेश करना प्रारंभ कर देगा जिससे आप की जिंदगी में परेशानी आ रही है और जिसके कारण आप कर्ज नहीं उतार पा रहे तो शनि और राहु को शांत करने के लिए हमें मंगल को स्ट्रांग करना है
दूसरे नंबर पर कर्ज उतरेगा कैसे जब आपका कारोबार अच्छा चलेगा जब आपकी नौकरी में तरक्की होगी तो इसके लिए आपको क्या करना है एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद लगातार बिना टूटे हुए 21 दिन तक आपको शिवलिंग पर चढ़ाना है आप लगातार यह उपाय करें 21 दिन तक आप यकीन मानिए यह उपाय सुनने में छोटा है लेकिन अगर आपने इसको निरंतर कर लिया तो आपकी जिंदगी में कर्ज नाम की चीज बिल्कुल नहीं बचेगी यह उपाय कर्ज से निकालने के लिए रामबाण सिद्ध हुआ है तो आप यह उपाय करें और अपनी मुसीबतों से मुक्ति पाएं
Comments
Post a Comment