At what time do dreams come true? किस समय देखे गए सपने होते हैं सच ? जानिए क्या है सपनों के संसार का रहस्य
आज हम बात कर रहे हैं सपनों के बारे में आखिर किसी व्यक्ति को सपने क्यों आते हैं और किन स्थितियों में आते हैं देखिए सपने जो हैं यह मन की एक विशेष अवस्था है आपके मेंटल लेवल का एक विशेष मामला है सपना इसमें वास्तविकता का आभास होता है सपने ना तो जागृत अवस्था में आते हैं और ना ही निद्रा की अवस्था में आते हैं सपने जागृत और निद्रा दोनों के बीच की अवस्था में आते हैं जिसको तुरिया वस्था कहा जाता है स के आने के पीछे खानपान की और बीमारियों की बड़ी भूमिका होती है
आपने क्या खाया पिया है आपको कैसी बीमारी है आपका मन कैसा है यह आपके सपनों पर असर डाल देता है इसके पीछे ग्रह और राशियां भी जिम्मेदार होती हैं जैसे से जो वायु तत्व की राशि है मिथुन तुला और कुंभ और जल तत्व की राशि है कर्क वृश्चिक और मीन इन लोगों को सपने ज्यादा आते हैं लेकिन हर सपने का कोई अर्थ नहीं होता ज्यादातर सपने निरर्थक होते हैं ज्यादातर सपने 90 प्रतिशत सपने आपके मन का प्रोजेक्शन होते हैं आपके सोच की वजह से आते हैं केवल 10 प्रत सपने ऐसे होते हैं जिनका कोई महत्व होता है अब यह जानते हैं कि अगर आप प्रकृति के नेचर के और पशु पक्षियों के सपने देखते हैं तो इसका क्या अर्थ है अगर आप सपना देखते हैं कि आपको आकाश दिख रहा है या आप हवा में उड़ रहे हैं
आकाश या हवा का सपना देखने का मतलब है कि आपका वात का संतुलन बिगड़ा हुआ है आपको गैस्ट्रिक की या वात की समस्या है अगर पानी झरना नदी या जल का सपना देखते हैं तो समझिए कि आपका कफ तत्व गड़बड़ है सपने में जिन लोगों को लगता है ना कोई गला दबा रहा है कफ का मामला है ये कफ का तत्व गड़बड़ होगा तो इस तरह के सपने दिखेंगे अगर आग का सूरज का या ज्वालामुखी का सपना दिखे तो इसका मतलब है आपका पित्त का संतुलन गड़बड़ है और वह अग्नि आपके सपने तक पहुंच रही है
कमल का फूल हाथी बंदर हंस गाय इनका सपना बहुत शुभ माना जाता है या तो यह सपने आने के बाद धन संपत्ति मिलती है और या संतान की प्राप्ति होती है अगर सपने में आपको कमल का फूल दिखे या कोई आपको फल दे रहा हो तो इसका मतलब अब आपको दैवीय संतान होने वाली है डिवाइन संतान आपको होगी सपने में सांप दिखे तो इसका मतलब है कि आप बड़े लापरवाह हैं और लापरवाही की वजह से आप मुश्किल में आ सकते हैं इसीलिए आप जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही मत करिए अगर सांप का सपना बार-बार दिखे तो इसका मतलब यह भी है कि आपका कोई काम अधूरा छूट गया है व्यक्ति की मृत्यु दिखाई दे कोई अपना व्यक्ति मरा हुआ दिखाई दे तो समझना चाहिए उस व्यक्ति पर आया हुआ संकट टल गया है और उसकी आयु बढ़ गई है
अगर सपने में पहले मरे हुए लोग दिखते हैं पूर्वज दिखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि या तो उनकी इच्छाएं अतृप्त हैं या आपको किसी घटने वाली घटना के बारे में वह कुछ बताना चाहते हैं कोई आभास दे रहे हैं अगर सपने में किसी व्यक्ति के साथ या अपने साथ कोई दुर्घटना होता हुआ देख रहे हैं आप तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके साथ या उस व्यक्ति के साथ दुर्घटना घट सकती है अगर सपने में कोई शादी पार्टी कोई उत्सव देख रहे हैं तो समझना चाहिए कि आप बीमार हो सकते हैं सतर्क हो जाइए अगर सपने में आप अपने आप को या किसी और को पूजा पाठ करते हुए देख रहे हैं तो समझना चाहिए कि आपको आने वाले समय में कोई बड़ा लाभ होगा खास तौर से यह ला रोजगार या नौकरी का होगा इसकी संभावना ज्यादा है बहुत बार सपने में हम अलग-अलग वस्तुओं के सपने देखते हैं या कुछ अजीब तरह के सपने भी देखते हैं उनका मतलब क्या होता है
वह भी समझिए अगर आपको सपने में बहुत सारा धन दिख रहा है जेवर गहने दिख रहे हैं बहुत सारा रुप या पैसा दिख रहा है तो आप बीमार होने वाले हैं यह बीमारी का संकेत है या तो आप बीमार पड़ेंगे या तो आपकी नौकरी जाएगी अगर किसी मंदिर का या देवी देवता का सपना देखते हैं तो यह संस्कारों की सूचना देता है जैसे पूर्व जन्म में आप शिव मंदिर के पुजारी थे या शिव जी के बड़े भक्त थे तो इस जन्म में आपको सपने में बहुत बार शिवलिंग दिख सकता है अगर खाने पीने की बहुत सारी चीजें दिखें या आप बहुत सारा भोजन कर रहे हैं बैठकर यह दिख रहा है तो आपका चेंज ऑफ प्लेस होगा आपका स्थान परिवर्तन होगा
अगर सफेद चीजें आपको सपने में बहुत दिखें तो आप समझिए कि आपका जीवन पूरी तरह से बदलने वाला है और यह सपना बड़ा शुभ है बहुत सारी सफेद चीजें देखेंगे तो जीवन में किसी बड़ी समस्या से आपको मुक्ति मिलेगी
Comments
Post a Comment