शुक्र ग्रह खराब है तो करें ये उपाय - Kundale Mein Shukr Kaun Hai, Yah Kaise Pata Chalata Hai ki Shukr Kaun Hai?
शुक्र ग्रह खराब होने के लक्षण और मजबूत बनाने वाले अचूक उपाय || Effects of Planet Venus
शुक्र ग्रह को कैसे समझे शुक्र ग्रह से कैसे लाभ उठाएं शुक्र ग्रह के लक्षणों को बड़े आसानी से पहचाना जा सकता है तो जिनकी कुंडली में शुक्र कमजोर है कैसे पता लगेगा कि शुक्र कमजोर है या अच्छे रिजल्ट नहीं दे रहा है जिस आदमी का पहनावा बातचीत करने का तरीका बहुत अपील करती हो आंख मद के जान जाइए उसके ऊपर शुक्र का अच्छा प्रभाव है फिर भी हम बताते हैं कि
कुंडली में शुक्र कमजोर है कैसे पता लगेगा कि शुक्र कमजोर है
शुक्र अगर आपकी कुंडली में अशुभ फल दे रहा हो कमजोर हो तो क्या फल देगा शुक्र अगर कमजोर हो शुभ फल ना दे रहा हो तो व्यक्ति बिल्कुल आकर्षक नहीं होता अट्रैक्शन वाला पार्ट उसका कमजोर होता है ना तो रूप रंग से आकर्षक होता है और ना अपने कपड़े पहनने से अपने परिधान से भी आकर्षक नहीं होता व्यक्ति बहुत साफ सुथरे और अच्छे तरीके से नहीं रहता सुविधा कितनी भी जुटा ले सुख नहीं मिलेगा आपने बढ़िया पलंग बना लिया नींद नहीं आएगी
आपको आपने बढ़िया गाड़ी खरीद ली आप कभी घूम नहीं पाएंगे अगर शुक्र कमजोर है सुविधा शायद मिल जाए आपको लेकिन सुख नहीं मिलेगा अगर पुरुष का शुक्र कमजोर है तो उसे स्त्री सुख कभी नहीं मिल सकता उसके जीवन में लव अफेयर जैसी चीजें नहीं होंगी और विवाह के बाद जो रिलेशनशिप होता है जो प्रेम संबंध होता है वैवाहिक संबंध होता है वो उसे नहीं मिलेगा साथ ही साथ शुक्र का कमजोर होना दांपत्य जीवन में सुख नहीं आने देता जिनका शुक्र कमजोर होता है ऐसे लोग प्रेजेंटेबल होते तो नहीं हैं लेकिन हमेशा दिखावे की कोशिश करते हैं
ज्यादातर काम भाव में और दिखावे में प्रदर्शन में लिप्त रहते हैं शुक्र अगर कमजोर होगा तो आपको लगता है कि मैं दिखावा करूंगा लोग मुझसे आकर्षित होंगे लेकिन ऐसा नहीं होता शुक्र अगर अच्छा होता है तो आप दिखावा करें या ना करें लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे जरूर लेकिन शुक्र कमजोर हो शुक्र की स्थिति फेवरेबल ना हो तो आपका दिखावा भी अपील नहीं करता लोग आपकी तरफ आकर्षित नहीं होते हैं
शुक्र मजबूत करने के सरल उपाय क्या है और इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे कि शुक्र को आसानी से मजबूत कैसे करें इसका संबद्ध जीवन में सुख से वैभव से और विलासिता से होता है यह व्यक्ति के जीवन में आनंद और ग्लैमर प्रोवाइड करता है इस रुख से व्यक्ति को ज्ञान भी मिलता है और शुक्र से व्यक्ति को खुशियां भी मिलते हैं अगर शुक्र कमजोर हो तो व्यक्ति जीवन में सुखी नहीं होता या तो विवाह होता नहीं है या वैवाहिक जीवन काफी खराब हो जाता है और शुक्र अगर कमजोर है तो व्यक्ति को आंखों की मन की और भावनाओं की समस्या हो जाती है
अब यह जानते हैं कि खानपान के द्वारा खाने-पीने के द्वारा
शुक्र को कैसे मजबूत करें कैसे ठीक करें स्वच्छ और सुंदर खाद्य पदार्थाें सफाई से बने हो और देखने में भी सुंदर हो भोजन में सलाद का प्रयोग करें और दोपहर के भोजन में दही का प्रयोग जरुर करें बहुत ज्यादा ठंडा पानी पीजिए बहुत ज्यादा खराब होगा और पानी पीते हैं कांच के गिलास जल पीने का प्रयास करें तो आपके लिए बहुत अच्छा अब जानते हैं कि व्यवहार द्वारा को कैसे ठीक करें और अपने व्यवहार को मधुर और कोमल बनाएं स्त्रियों का विशेष सम्मान करें
नियमित रूप से परफ्यूम लगाएं सुगंध लगाएं और अपने प्रजेंटेशन पर अपने बात करने पर कपड़ा पहनने पर आगे बढ़ने पर विशेष ध्यान दें मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करें और अपने गुरु की बात माने गुरु की अवहेलना न करें अगर गुरु नहीं है आपके तो भगवान कृष्ण या भगवान शिव को अपना गुरु आपको मानना चाहिए अब यह जानते हैं कि और वह कौन से छोटे-छोटे उपाय हैं जिनको करने से शुक्र मजबूत होगा
पहला रात के समय में उपासना जरूर करिए ध्यान जरूर करिए आपको लाभ होगा नियमित रूप से मां लक्ष्मी की उपासना करिए सफेद चंदन का तिलक लगाइए सप्ताह में एक बार मां दुर्गा के या किसी भी देवी के मंदिर में जरूर अपने साथ एक क्रीम रंग का रुमाल हमेशा रखिए और एक सफेद स्फटिक की माला गले में धारण कर लीजिए आपको लाभ होगा
Comments
Post a Comment