जीवन की गतिविधियां जिस तरीके से चल रही हैं हर इंसान कहीं ना कहीं पैसों को लेकर तंग हो रहा है चलते हुए व्यापार अचानक से बंद हो गए हैं एक उम्मीद एक आस में इंसान जीने लगा है कि अब कुछ ठीक होगा शायद वक्त पलटे और कुछ नया हो जाएगा कुछ लोगों के ऊपर इस पीरियड में बहुत ज्यादा ऋण भी चढ़ गया है आज मैं आपको ऋण मुक्ति के कुछ अचूक उपाय बताने आई हूं लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं मैं कौन हूं मैं आपके एस्ट्रोलॉजर हूं वास्तुशास्त्री हूं चेहरा भी पढ़ती हूं आवाज भी पढ़ती और हाथों की लकीरें भी पढ़ लेती हूं ऋण होना इसका सबसे बड़ा कारण होता है
आपकी कुंडली के छठे भाव का किसी ना किसी तरीके से पीड़ा में आ जाना आपका छठे भाव का मालिक अगर कहीं ना कहीं पीड़ा में होगा या किसी और ग्रह के साथ संबंध बनाकर आपको दुष्परिणाम दे रहा होगा तो आप कर्जे में जरूर आ जाएंगे जीवन के अंदर कर्जा होना एक आम बात है हम हाउस लोन लेते हैं गाड़ी को खरीदते हैं तो लोन लेते हैं लोन लेना बुरा नहीं है पर वह लोन चुक जाए यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है इसके लिए कई लोग सिर्फ छठे घर को देखते हैं लेकिन मैं दूसरा छठा और 11वां घर और उसके साथ बवे घर का क्या संबंध है इन चारों घर के जो आपकी कुंडली में बैठे हुए नक्षत्र है उनका आपस में क्या संबंध है चलिए जी आज हम इन्हीं सब चीजों को चर्चा करके आपसे कुछ नया बताने चले आए हैं
काल पुरुष की कुंडली के अनुसार देखूं तो छठे घर का मालिक बुध होता है और अगर मैं इसे बहुत नॉर्मल तरीके से बात करूं तो कर्जा मुक्ति के लिए हम दो देवताओं को सबसे ज्यादा प्रमुख रूप से पूजते हैं हैं एक हनुमान जी और एक गणेश जी आज इन दोनों के आशीर्वाद से मैं आपको कुछ ऐसा बताने जा रही हूं जो आपने चार हफ्ते लगातार कर लिया तो आप ऋण से बिल्कुल मुक्त हो जाएंगे करना क्या है बताती हूं आपको मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाना है लेकिन साथ में आपको एक और क्रिया करनी है सोमवार की रात को आपको हरी मूंग की दाल को भिगो लेना है और वह भगी हुई दाल आपको सिंदूर के साथ मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में हरे कपड़े में बांधकर छोड़ आनी है यह आपने कर लिया मंगलवार का काम इसको टू बी कंटिन्यूड आपको बुधवार को करना है लेकिन यहां क्या करेंगे आप कुछ थोड़ा अलग आपको एक हरे कपड़े के अंदर फिटकरी और ूर बांध लेना है हरे कपड़े के अंदर फिटकरी का टुकड़ा और सिंदूर बांधने के बाद आपको इसको गणेश जी के मंदिर में छोड़ आना है यह क्रिया लगातार आपको चार हफ्ते करनी है आपके ऊपर ऋण कितना भी हो कैसा भी हो उससे निकलने का रास्ता आपको 100% मिल जाएगा
अगर आप शिवजी के ऊपर मूंग की दाल सोमवार के दिन चढ़ाते हैं तो ऐसा करने से भी आप कर्ज मुक्त होते हैं शनि देव का पूजन करने से और तेल का दान करने से भी ऋण से मुक्ति प्राप्त होती है अगर आप रेगुलर रूप से अपनी इनकम का एक भाग अगर आप धर्म के नाम पर या किसी की सेवा के नाम पर निकालते हैं तो इससे भी आपको ऋण से मुक्ति मिलती है गाय को हरा चारा खिलाने से भी ऋण से मुक्ति प्राप्त होती है
Comments
Post a Comment