आपकी जन्म की तारीख आपकी विशेषताओं के बारे में आपकी कमियों आपकी अच्छाइयों के बारे में तो बताती ही है साथ ही साथ यह भी बताती है कि जीवन में आपके किस तरह की मुश्किलें आ सकती हैं आज हम आपको बताएंगे कि आपकी जन्म की तारीख के अनुसार आपको किस तरह की बीमारी हो सकती है और उससे बचने के उपाय क्या हैं हम आज बात कर रहे हैं आपकी जन्म की तारीख के अनुसार आपको कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और उन बीमारियों से बचने के उपाय क्या है बात करते हैं
सबसे पहले नंबर एक की अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1 10 19 या 28 तारीख को हुआ हो तो क्या संभावनाएं हैं नंबर एक वाले व्यक्ति हैं आप और आपको हृदय रोग कार्डियो प्रॉब्लम उच्च रक्तचाप हाई ब्लड प्रेशर और आंखों की समस्या जरूर हो सकती है आपको केसर लौंग संतरा और जौ इसका खूब प्रयोग करना चाहिए एक अंक वालों के लिए शहद एक वरदान है शहद का प्रयोग अवश्य करें और हमेशा स्वस्थ रहने के लिए जितना हो सके भगवान सूर्य की उपासना करें आपके लिए बहुत बेहतर होगा
बात करते हैं नंबर दो की अगर आपका जन्म किसी भी महीने की दो 11 20 या 29 तारीख को हुआ हो तो आपका नंबर दो है दो नंबर वालों को पेट और पाचन तंत्र की समस्याएं परेशान करती हैं साथ ही साथ दो नंबर वालों को गले के रोग ट्यूमर और कैंसर से भी बचना चाहिए दो नंबर वालों के लिए पत्ता गोभी खीरा तरबूज और खरबूज बहुत लाभकारी होता है इसका खूब प्रयोग करना चाहिए अगर आपका नंबर दो है और आप चाहते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ बने रहे तो अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शिव की उपासना करना आपके लिए निश्चित रूप से लाभकारी होगा
नंबर तीन अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3 12 21 या 30 तारीख को हुआ हो तो आपका नंबर है तीन तीन नंबर वालों को स्नायु तंत्र की नर्वस सिस्टम की तनाव की और स्ट्रोक जैसी संभावनाएं होती हैं तीन नंबर वालों को कभी-कभी त्वचा की समस्या भी परेशान करती है तीन नंबर वाले अगर नियमित रूप से सेब खाएं स्ट्रॉबेरी खाएं जैतून और अनानास का प्रयोग करें तो इससे इनको लाभ ज्यादा होता है इससे यह ज्यादा स्वस्थ रहते हैं तीन नंबर वालों को केसर का प्रयोग सैफरन का प्रयोग करना सबसे ज्यादा लाभकारी होता है अगर आपका नंबर तीन है और आप हमेशा स्वस्थ रहना चाहते हैं चाहते हैं कि जीवन में मुश्किलें ना आए तो भगवान विष्णु की उपासना करना आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर होगा अब बात करते हैं
नंबर चार की अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4 13 22 या 31 तारीख को हुआ है तो आपका नंबर है चार चार नंबर वालों को किडनी की समस्या सर दर्द की समस्या और शरीर दर्द जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं चार नंबर वालों को मानसिक रोगों से साइकोलॉजिकल बीमारियों से भी बचकर रहना चाहिए आपके लिए पालक हरी सब्जियां और सूखे मेवे ड्राई फ्रूट्स यह लाभकारी होते हैं और चार नंबर वालों को एक अच्छा सलाहकार मिल जाए एक अच्छा कंसल्टेंट काउंसलर मिल जाए तो उससे भी इनको लाभ होता है अगर आपका अंक चार है और आप अच्छा स्वास्थ्य चाहते हैं तो राहु की पूजा करें कर राहु के मंत्र का जप करें आपको निश्चित रूप से लाभ होगा
नंबर पांच अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5 14 या 23 तारीख को हुआ हो यानी आपका अंक पांच हो तो पांच अंक वालों को स्नायु तंत्र की नर्वस सिस्टम की मानसिक तनाव की और पक्षाघात पैरालिसिस की समस्या से बचना चाहिए पांच अंक वालों के लिए गाजर ओट्स और अखरोट यह काफी फायदेमंद होते हैं अगर पांच अंक वाले रोज थोड़ा समय निकाल कर के टहले और नियमित रूप से प्राणायाम करें तो इनको बहुत फायदा होता है अगर आपका अंक पांच है और आप चाहते हैं कि आप जीवन में हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न बने रहे तो जितना संभव हो भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए वह आपके लिए निश्चित रूप से लाभकारी होगी
नंबर छ अगर आपका जन्म किसी महीने की 6 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका नंबर है छ छह नंबर वालों को कान नाक गले की और छाती यानी लंग्स की समस्या से बचना चाहिए छ अंक वालों को ब्रेस्ट कैंसर की और ब्लड प्रेशर की समस्या से भी बचना चाहिए छ अंक वालों के लिए बींस पालक अनार और बादाम यह हमेशा फायदेमंद होते हैं और छ अंक वालों को पुदीने के प्रयोग से मिंट के प्रयोग से भी बहुत लाभ होता है अगर आपका अंक छह है और आप हमेशा रहना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से देवी की यानी माता दुर्गा की अगर उपासना करें तो आपको लाभ होगा अब बात करते हैं
नंबर सात की अगर आपका जन्म किसी महीने की सा 16 या 25 तारीख को हुआ हो तो आपका अंक है सात सात अंक वालों को ज्यादा ज्यादातर बीमारियां तनाव की वजह से होती हैं या बढ़ती जिम्मेदारियों की वजह से होती हैं कभी-कभी इनको त्वचा की और पेट की समस्या भी परेशान करती है सात अंक वालों के लिए पत्ता गोभी खीरा सेब और अंगूर यह बेहद लाभकारी होते हैं वैसे फलों और सब्जियों के रस से भी इनको बहुत लाभ होता है
नंबर आठ अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8 17 या 26 तारीख को हुआ हो यानी आपका नंबर आठ हो आठ वालों को लीवर की समस्या आतो की समस्या सर दर्द की समस्या और रक्त की बीमारियां परेशान करती हैं आठ अंक वालों को जहां तक संभव हो नॉनवेज खाने से मांसाहार का प्रयोग करने से बचना चाहिए इनके लिए हर प्रकार की हरी सब्जियां और पानी वाले फल खीरा तरबूज खरबूज ककड़ी यह इनके लिए लाभकारी होते हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए आठ अंक वालों को भगवान शनि की उपासना करनी चाहिए वह इनके लिए बहुत बेहतर होगा
नंबर नौ अगर आपका जन्म किसी महीने की 9 18 या 27 तारीख को हुआ हो तो आपका नंबर है नौ नौ नंबर वालों को गर्मी से होने वाली बीमारियां परेशान करती हैं खसरा चेचक और संक्रामक बीमारियां जो आमतौर पर गर्मियों में या इंफेक्शन से फैलती हैं वह इनको ज्यादा होती हैं इनके लिए अदरक प्याज और कभी-कभी लहसुन भी लाभकारी होता है नौ अंक वाले जब भी पानी पिए हमेशा साफ पानी पिए नहीं तो हमेशा बीमार रहेंगे और अच्छे स्वास्थ्य के लिए नौ अंक वालों को नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए वो इनके लिए बहुत बेहतर होगा तो आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो
Comments
Post a Comment