Skip to main content

सूर्य के अशुभ परिणाम से बचने के उपाय Surya Grah Upay

सूर्य ग्रह का हमारे जीवन में क्या महत्व है बिना कुंडली देखे आप कैसे जाने कि सूर्य से आपको शुभ फल मिल रहा है कि अशुभ फल मिल रहा है और जिन लोगों की जिंदगी में सूर्य ग्रह से अच्छे रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं वह लोग क्या उपाय करें आज हम चर्चा कर रहे हैं सूर्य ग्रह के क्या लक्षण होते हैं  सूर्य हमारे जीवन को सीधे-सीधे प्रभावित करता है जी तो ज्योतिष के नजरिए से देखें तो सूर्य ग्रह के क्या लक्षण है कैसे बिना कुंडली देखे समझे कि सूर्य हमारे लिए ठीक है कि नहीं देखिए  पूरा ज्योतिष दो ही ग्रहों पर मेनली निर्भर करता है सूर्य पर और चंद्रमा पर सूर्य का अच्छा होना जीवन के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अगर सूर्य आपका बेहतर नहीं है तो कुंडली की मैक्सिमम चीजें बिगड़ जाती हैं सूर्य का हमारे जीवन पर महत्व क्या है देखिए नव ग्रहों में सूर्य सबसे महत्त्वपूर्ण ग्रह माना जाता है सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट और इसीलिए ज्योतिष में सूर्य को नव ग्रहों में राजा कहते हैं 

Surya grah upay


ज्योतिष में तिथियों की गणना वार की गणना नक्षत्र की करण की तमाम चीजों की गणना सूर्य और चंद्रमा पर ही आधारित होते हैं ज्योतिष में सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है इतना इंपॉर्टेंट है कि जैसे आत्मा के बिना शरीर मृत हो जाता है शरीर में कोई प्राण नहीं बचते उसी तरह से सूर्य के बिना पूरी कुंडली मृत हो जाती है मानव जीवन की समस्त चीजें अच्छी भी और बुरी भी यह सूर्य के इर्दगिर्द घूमती हैं बिना सूर्य के सपोर्ट के जीवन में कुछ भी नहीं घट सकता किसी व्यक्ति का संपूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण सफलता सूर्य पर ही निर्भर करती है आपका कुल मिलाजुला के स्वास्थ्य कैसा रहेगा आप जीवन में किस ऊंचाई पर पहुंचेंगे कितना सफल होंगे यह सूर्य बताता है सूर्य का संबंध शासन से राज्य से यश हड्डियों और हृदय से होता है 


राज्य का गवर्नमेंट से सूर्य का सीधा संबंध होता है इसीलिए सूर्य जब फायदा पहुंचाता है तो गवर्नमेंट जॉब मिलने की संभावना जीवन में बन जाती है कुंडली में केवल सूर्य वाले पार्ट पर अगर आप कंट्रोल करें केवल सूर्य वाले हिस्से पर अगर आप ध्यान बनाए रखें तो आप जीवन की सब समस्याओ से छुटकारा पा सकते हैं सूर्य पर फोकस करके सबसे पहले आपका स्वास्थ्य और आपका मन बेहतर होगा जीवन में सम्मान मिलेगा यश मिलेगा और जीवन में ज्यादा संघर्ष आपको नहीं करना पड़ेगा बिना कुंडली देखे आप कैसे जाने कि सूर्य से आपको शुभ फल मिल रहे हैं या अशुभ फल 

सबसे पहले अशुभ फल की बात कर लेते हैं हमारे पास अगर कुंडली नहीं है तो हम कैसे जाने कि सूर्य से हमें अच्छे रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं हमारे लिए सूर्य शुभ नहीं  कोई भी ग्रह होता है वह शुभ प्रभाव देता है तो भी आपके पर्सनालिटी पर आपके व्यक्तित्व पर दिखाई देता है और अगर बुरा प्रभाव देता है तो भी आपके व्यक्तित्व पर दिखाई देता है अब केवल लक्षणों के आधार पर यह कैसे समझे यह कैसे जाने कि सूर्य स हमारा अशुभ परिणाम दे रहा है कौन से लक्षण है जो यह बता देते हैं कि सूर्य अशुभ है अगर आपका सूर्य अशुभ फल दे रहा है तो 

व्यक्ति को कुछ ना कुछ स्वास्थ्य की समस्या रोज लगी रहती है कोई ना कोई हेल्थ की प्रॉब्लम जरूर होगी सूर्य अगर कमजोर होगा या शुभ फल नहीं दे रहा होगा तो आपको आंखों की और हड्डियों की समस्या जरूर होगी सूर्य अगर अशुभ फल दे रहा होगा तो सरकारी मामलों में गवर्नमेंट के साथ आपको समस्या होगी आपके टैक्स के मुकदमे आपके बाकी मुकदमे आपके पद प्रतिष्ठा के मुकदमे आपको परेशान करेंगे और सूर्य अगर कमजोर हो अशुभ फल दे रहा हो तो ऐसे लोग कभी नेतृत्व नहीं कर सकते आगे बढ़कर के चीजों को आगे बढ़कर थाम नहीं सकते चीजों को सुलझा नहीं सकते समस्याओं में आगे आ नहीं सकते नेतृत्व का गुण नहीं होता है 

जिनका सूर्य अशुभ फल देता है ऐसे लोगों को पिता या बड़े भाई का सुख नहीं मिलता या तो पिता और बड़े भाई होते ही नहीं है और अगर पिता और बड़े भाई होते हैं तो उनसे सुख नहीं मिल मिता है सूर्य अगर अशुभ परिणाम दे रहा हो तो सर में दर्द या भारीपन की समस्या लगी रहती है सर आपका अलग से भारी हमेशा बना रहेगा और सूर्य अगर अशुभ परिणाम दे रहा है तो आपको आपके किए गए काम का यश नहीं मिलेगा आप कितनी भी मेहनत कर ले आपका मान सम्मान आपकी पद प्रतिष्ठा यह नहीं बढ़ेगी आप करेंगे बहुत लेकिन बदले में आपको यश की प्राप्ति नहीं होगी आज हम चर्चा कर रहे हैं कि कैसे आप बिना कुंडली देखे जान सकते हैं कि सूर्य आपको शुभ फल दे रहा है या अशुभ फल जब सूर्य देता है तो उसके क्या-क्या लक्षण होते हैं

कैसे हम जान जाए अब हम यह कैसे जाने कि सूर्य हमें शुभ फल दे रहा है  सूर्य जब शुभ फल देता है तो आपके शरीर से आपके चेहरे दिखने लगता है कि सूर्य आपका अच्छा है सूर्य अगर आपको शुभ फल देगा आपके चेहरे पर तेजस्विता आ जाएगी तुरंत सूर्य की पूजा प्राचीन काल से हमारे यहां इसीलिए होती है क्योंकि सूर्य तेजस तत्व का स्वामी है तो सूर्य अगर आपका शुभ होगा तो आपका चेहरा तेजस्वी होगा ऐसे लोग जिनका सूर्य अच्छा होता है नेत्र त्व कर्ता होते हैं लीडर होते हैं समस्याओं को आगे बढ़ करर के सुलझा लेते हैं चाहे मामला कितना भी कठिन हो सूर्य अगर आपको शुभ फल देगा तो आपको नाम और यश बहुत आसानी से मिलेगा जीवन में आप छोटे से छोटा काम करेंगे तो भी आपको जीवन में आसानी से नाम और यश मिल जाएगा 

सूर्य अगर आपका शुभ फल दे रहा हो तो आप जिस भी क्षेत्र में होंगे वहां लीडर होंगे वहां अगुआ होंगे यानी अगर आप छोटी मोटी नौकरी करते होंगे तो भी उस ऑफिस के हेड होंगे यानी जहां रहेंगे वहां लीड करेंगे जब सूर्य शुभ होता है तो ऐसे लोगों को लकड़ी की वस्तुओं का वुड्स की वस्तुओं का बड़ा शौक होता है लकड़ी की मेज लकड़ी की कुर्सी लकड़ी के फर्नीचर इनका शौक बहुत होता है लेकिन सूर्य शुभ होने का एक गड़बड़ मामला भी है सूर्य अगर शुभ होता है तो व्यक्ति कभी-कभी बहुत अहंकारी हो जाता है यानी उसके अंदर अपनी योग्यता को लेकर अपनी सफलता को लेकर के अहंकार पैदा हो जाता है सूर्य आपका शुभ है या नहीं है किसी व्यक्ति का चेहरा देखिए अगर उसके चेहरे पर चमक है उसका चेहरा विशेष दिखाई दे रहा है 


पक्के तौर पर मानिए सूर्य उसका अच्छा होगा चेहरा बहुत डल है बुझा है रूखा सूखा है अजीब से डिजेक्टेड माइंड में है अजीब से दुखी तरह का चेहरा है पक्के तौर पर जानिए इस आदमी का सूर्य बेहतर नहीं होगा आज हम चर्चा कर रहे हैं कि सूर्य ग्रह कैसे हमारे जीवन पर असर डाल है और उससे शुभ फल पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए जिन लोगों को सूर्य अच्छे रिजल्ट नहीं दे रहा है उनके लिए अशुभ है तो वह क्या सरल उपाय करें जिससे कि सूर्य से हमें अच्छे रिजल्ट मिलने लगे अब लक्षणों से आपने समझ लिया कि आपका सूर्य शुभ है या अशुभ है और अगर आपके लक्षण कह रहे हैं कि सूर्य अशुभ है तो क्या करेंगे देखिए सूर्य की अशुभ को दूर करना सबसे ज्यादा जरूरी है

रोज सुबह सूर्योदय के पहले उठने का प्रयास करिए रोज सुबह सूर्योदय के पहले उठिए रोज प्रातः सूर्य भगवान को एक लोटा जल अर्पित करिए और सुबह के समय ही सूर्य मंत्र का जप करिए ओम आदित्या नमः या ओम घृण सूर्याय नमः इन दोनों में से किसी भी एक मंत्र का रोज सुबह जप करिए लकड़ी के फर्नीचर का प्रयोग करिए सोने के लिए जगने के लिए पढ़ने लिखने के लिए लकड़ी के फर्नीचर का प्रयोग करें और अपने भोजन में गुड़ और गेहूं का बहुत इस्तेमाल करें यानी भोजन में थोड़ा बहुत आटा गेहूं का खाइए और गुड़ जरूर खाइए भोजन करने के बाद सुबह शाम दोनों समय एक तांबे का छल्ला कॉपर की रिंग आप अनामिका अंगुली में रिंग फिंगर में कभी भी पहन सकते हैं या एक तांबे का कड़ा बनवा करके अगर आप पहने तो उससे भी आपको लाभ होगा 

सूर्य कितना भी अशुभ क्यों ना हो अगर आप नियमित रूप से अपने पिता के चरण छूने लगी और पिता आपके सर प हाथ रख के आपको आशीर्वाद देने लगे आपका बिगड़े से बिगड़ा सूर्य खराब से खराब सूर्य आपको नकारात्मक परिणाम नहीं देगा आज हम चर्चा कर रहे हैं कि सूर्य ग्रह से कैसे शुभ फल प्राप्त किया जाए  सूर्य की वजह से सरकारी नौकरी मिल सकती है 


जिनका सूर्य मजबूत हो उनको गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है तो ऐसा क्या उपाय किया जाए क्योंकि ज्यादातर लोग को गवर्नमेंट जॉब चाहिए हमारे देश में तो ऐसा क्या उपाय करें जिससे कि कि सरकारी नौकरी की प्राप्ति में मदद मिले  पहले तो यह बात कंफर्म कर लें कि कुंडली में सरकारी नौकरी के योग हैं या नहीं है अगर योग नहीं होंगे आप कोई भी पूजा करते रहेंगे उससे लाभ नहीं होगा लेकिन अगर गवर्नमेंट जॉब के सरकारी नौकरी के योग हैं और आपको योग होने के बावजूद प्रयास करने के बावजूद अगर सफलता नहीं मिल रही है तब आपको सूर्य देव से संबंधित उपाय करने चाहिए अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं 

सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं तो रोज सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाइब के समय आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करिए और जैसा अभी आपको बताया कि सूर्य को मजबूत करना है तो रविवार को नमक और अदरक का सेवन मत करिए तो नित्य प्रात सूर्य भगवान को जल आदित्य हृदय स्तोत्र और रविवार को नमक और अदरक का परित्याग अगर आप ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से आपके लिए सरकारी नौकरी की संभावना बन जाएगी 

Comments

Popular posts from this blog

Zaireen Information

For ZAIREEN'S INFORMATION The Chaddars (CLOTH SHEETS 42 METERS) that are placed on the Mazaar Sharif are afterwards taken away by the khadims as it is their right to make out taweez and other gifts for zaireen from them, while ghilaf (WHICH IS 36 METERS IN MEASURMENT AND CAN BE OF SAINT, BROCCADE OR VELVET PLAIN OR QURANIC VERSES INSCRIBED ON IT) has a permanent placement and is stored in the Mazaar Sharif's tosha khana (treasury) before and after every replacement. Both Chaddars and ghilafs are always available to Dargah Sharif's flower shops. AJMER SHARIF Ajmer renowned as one of the most pious cities and a venue of religious and cultural harmony all over the world, Ajmer enjoys the distinction of being the prime destination of people who have a staunch faith, whether they are Hindus, the worshipper of Lord Brahma or be they Muslims, coming to visit the mighty court of Huzoor Gharib Nawaz (R.A.) The distance of 444 kms from Delhi and 1043 kms from Bombay are n...

Fun Kingdom Amusement Park Jaipur City Rajasthan : Full Guide to a Amusement Park in Jaipur Hindi

  Fun Kingdom सबसे अच्छा मनोरंजन पार्क हैं! अगर आप अपने परिवार, बच्चों या दोस्तों के समूह के साथ मस्ती भरे दिन की तलाश में हैं  तो आप Fun Kingdom जा सकते हैं। कुछ सबसे रोमांचक रोलर कोस्टर, रोमांचकारी सवारी और पानी की मस्ती के साथ, जयपुर में फन किंगडम मनोरंजन पार्क एक स्फूर्तिदायक मस्ती भरे दिन के लिए एक आदर्श स्थान है। Fun Kingdom एम्यूजमेंट पार्क, Jaipur City का सबसे बड़ा मनोरंजन और थीम पार्क, 15 से अधिक वर्षों से बंद रहने के बाद हाल ही में जनता के लिए फिर से खोल दिया गया है। जयपुरवासी इतने लंबे समय से इस जगह के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ। आप टिकट, समय और Fun Kingdom द्वारा दी जाने वाली सवारी के बारे में जानने के  लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Fun Kingdom के बारे में पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढ़ना ।  जयपुर में फन किंगडम में सबसे खास बात है की तीस से अधिक अद्भुत सवारी और साहसिक गतिविधियाँ हैं। इतना ही नहीं, फन किंगडम में जल्द ही और भी कई राइड खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें हर उम्र के लिए उपयुक्त सवारी हैं और सभी उम...

Planning to Visit "Fun Kingdom Amusement Park Jaipur "

  If u are plan for outing Sunday with your childrens than its a good place. Following are the things you should keep in mind if you are Planning to Visit  FUN KINGDOM  J AIPUR  " Fun kingdom timing  Open all seven days of the week.  From 11 AM to 7 PM. The last entry is allowed till 6 PM.  Fun kingdom amusement park ticket Tickets can be brought from the ticket counter near the entrance gate. You can buy separate tickets for amusement rides or adventure activities or you can buy combo tickets for both, depending on your choice.  For amusement only (Unlimited rides)  Monday to Friday: Adults Rs. 599 and children Rs. 399 Saturday and Sunday: Adults Rs. 699 and children Rs. 499 Add on adventure (Sky jump, Skyline, Zipline, Wall Climbing, Rappelling Wall, Rope Course Challenge) Rs. 399 per person (subject to height and weight) Combo Ticket Monday to Friday: Adults Rs. 899 and children Rs. 699 Saturday And Sunday: Adults Rs. 999 and children Rs. ...