التخطي إلى المحتوى الرئيسي

المشاركات

عرض المشاركات من يناير, ٢٠٢٥

पुत्रदा एकादशी कब है 2025 Ekadashi kab hai | Ekadashi January 2025 | पुत्रदा एकादशी

एकादशी का व्रत करें हरि का ले नाम संतान सुख का वर मिले मिटे सभी संताप हरे कृष्णा आप सभी को पौष पुत्रदा एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं पुत्रदा एकादशी जिसे विशेष रूप से संतान प्राप्ति और संतान की सुख समृद्धि के लिए पूजनीय माना गया है हरि भक्ति का एक अद्वितीय पर्व है यह व्रत केवल संतान सुखी नहीं बल्कि संतान के जीवन के हर क्षेत्र में शुभ फल प्रदान करता है पुत्रदा एकादशी साल में दो बार पड़ती है  एक सावन के महीने में और दूसरा पौष के महीने में तो चलिए आपको बताते हैं साल 2025 की पहली एकादशी जो कि पौष महीने के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी होगी कब रहेगी व्रत कब रखा जाएगा कब खोला जाएगा और इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा इस बार एकादशी तिथि प्रारंभ होगी 9 जनवरी दिन गुरुवार को दोपहर 12 बज 23 मिनट से उससे पहले तक दशमी तिथि रहेगी और एकादशी तिथि समाप्त होगी  10 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 1019 पर इसलिए इस बार केवल 10 जनवरी शुक्रवार के दिन ही पुत्रदा एकादशी का व्रत रहेगा सभी वैष्णव जन और गृहस्थ जन एकमात्र इसी दिन उपवास रखेंगे एक दिन पहले दशमी तिथि के नियमों का पालन करते हुए तुलसी के प...