कार के लिए नए टायर खरीदते समय जरूर चेक करें ये चीजें, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

बहुत सारे छोटे-छोटे पार्ट्स मिलते हैं तब एक कार का निर्माण होता है. इसमें एक बोल्ट से लेकर इंजन तक सबका अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है. ऐसा ही एक महत्वपूर्ण पार्ट टायर्स भी होते हैं. अगर कार के टायर अच्छी कंडीशन में हैं तो कार ड्राइविंग एक्सपीरियंस जबरदस्त होता है. टायर में कुछ दिक्कत होने पर कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि आपकी कार में एक अच्छा टायर लगा हो. लेकिन इसकी पहचान कैसे होगी?

किसी कार के लिए सही टायर्स का चुनाव बेहद जरूरी होता है. सही टायर कार के चालक व अन्य राहगीरों की सुरक्षा के लिए अहम होते हैं. इसलिए टायर खरीदने से पहले कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए

कोई टायर कितना चलेगा यह कई कारकों पर निर्भर करता है. मसलन, मौसम, सड़क की स्थिति व ड्राइविंग बिहेवियर आदि. अगर आपको लगता है कि आपकी कार के टायर का जीवनकाल पूरा हो चुका है और वह अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो नया टायर लेने से पहले आप निम्नलिखित बातों पर ध्यान देकर अपनी कार के लिए सही टायर का चुनाव कर सकते हैं.

Tyre New

टायरों का नियमित निरीक्षण


टायरों का नियमित निरीक्षण वाहन के बुनियादी रखरखाव का एक हिस्सा है और यह बेहद महत्वपूर्ण भी है. अपनी कार के टायरों को बाहर निकालने से पहले नियमित रूप से उनकी ट्रेड डेप्थ की जांच करें. इसके अलावा, टायरों की सतह पर असमान टूट-फूट की भी जांच करें. सुनिश्चित करें कि टायर में एयर प्रेशर उतना हो जितना कंपनी ने बताया है. यदि आपको कोई असमान टूट-फूट या चलने की उथली गहराई दिखाई देती है तो इसे किसी मैकेनिक के पास ले जाएं.

सही साइज


टायर चुनते समय सबसे जरूरी यह है कि उसका साइज एकदम सही हो. यह कार चालक व सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा की लिहाज से काफी जरूरी है. आमतौर पर, टायर का आकार उसके साइडवॉल पर लिखा होता है. इसलिए जब आप नया टायर खरीदने जाएं तो पहले पुराने टायर पर लिखे साइज को देख लें. आपको यह नंबर यूजर मैनुअल पर भी मिल जाएगा.

Car Tyre: इतनी लंबी होती है गाड़ी के टायर की लाइफ, बदलवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

Car Tyre Life: हर चीज के लाइफ की एक निश्चित समय सीमा होती है और गाड़ी का टायर भी उनमें से ही एक है. जिसको एक निश्चित दूरी तक चलाने के बाद बदलवाने की जरूरत पड़ती है. समय के साथ साथ टायर घिसते रहते हैं और एक समय बाद उनके कभी भी पंचर या फटने की संभावना बनी रहती है. इसलिए गाड़ी के टायर को समय पर बदलवाना आपकी सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी होता है. इसलिए आज हम आपको टायर के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि इन्हें कितने समय बाद बदलवाना सही रहता है और इसे चेंज कराते समय आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए. 

कितनी होती है टायर की लाइफ

आमतौर पर एक कार का टायर सामान्य इस्तेमाल में 30 से 40 हजार किलोमीटर तक चलने में सक्षम होता है. साथ ही उसके रखरखाव, क्वॉलिटी और इस्तेमाल किए तरीकों का भी इसके लाइफ पर प्रभाव पड़ता है. महंगी गाड़ियों में कम्पनियां प्रीमियम टायर्स का इस्तेमाल करती हैं, जिनकी लाइफ बहुत ज्यादा होती है. 

टायर बदलवाते समय ध्यान रखें ये बातें

ध्यान रखें कि जब भी आप अपनी गाड़ी के टायर को बदलवा रहे हों तो सभी को एक साथ चेंज करवाएं, साथ ही पुराने निकले सभी टायर्स में से सबसे अच्छे कंडीशन में बचे टायर को स्पेयर के तौर पर अपने साथ रख सकते हैं. ध्यान रहे टायर में हमेशा नाइट्रोजन का ही इस्तेमाल करना चाहिए, यह टायर के कंडीशन को अच्छी तरह मेंटेन रखता है. नाइट्रोजन को आप किसी भी पेट्रोल पंप से फ्री में अपनी गाड़ी के टायरों में भरवा सकते हैं.

Scroll to Top