Khatu Shyam Baba ki Shayari Hindi | खाटू श्याम जी शायरी हिंदी में

दोस्तो आप सुवागत हमारी वेबसाइट आज हम आपके लिया खाटूश्यामजी बाबा की शायरी लाई है जो भगतो अपने बाबा के लिए लिखी है खाटू श्याम बाबा की भगति में लोगो को दीवाना या आशिक बना दिया है वो जो लड़कियों के पीछे पागल थे वो आज बाबा के सबसे बड़े दीवाने बन गया उन प्रेमियो दुरा लिखी खाटू श्याम जी की शायरी आप यहां शेयर करने जा रहे हैं

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

जय श्री श्याम भगवान खाटू श्याम सभी भगतों के दुःख हैं हारते और सभी की हैं सुनते। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Best Khatu Shyam ji Ki Shayari.

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये

लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये

उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा

श्याम मेरा हर पल साथ निभाये

******

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो

तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम

तेरे ही नाम से..।। जय श्री श्याम।।

तुम ही तो हो मेरी हिम्मत..😎

तेरे बिन क्या मेरी कीमत..⛔

लाल मैं भी तुम्हारा हूँ..😍तो फिर क्यूँ बेसहारा हूँ..😞

Jai shree shyam 🌺🤗🙏

हारने ना देना मुझे बाबा,
विपत्ति बड़ी भारी है,
तेरे नाम के सहारे मैंने,
संकट की घड़ियाँ गुजारी है।
।।जय श्री श्याम।।

Khatu shyam ji Shayari Status ❤️

मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है
जो बाबा श्याम तेरी नजरों में
खोया मान मेरा मुझे लौटा दो
यही अरज है मेरे अधरों में
।।जय श्री श्याम।।🥀

श्याम बाबा से यारी कर लो,
फिर तुम्हें कामयाब होने से कोई नही रोक सकता। ||
।।जय श्री श्याम।।

ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का,

मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के।।

।।जय श्री श्याम।।

हारने ना देना मुझे बाबा,

विपत्ति बड़ी भारी है,

तेरे नाम के सहारे मैंने,

संकट की घड़ियाँ गुजारी है।

।।जय श्री श्याम।।

Khatu shyam ji shayari

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई

तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

यकीन करो,

जब श्याम बाबा कृपा बरसायेंगे तो जिंदगी बेहतर नहीं बेहतरीन हो जाएगी ||

।।जय श्री श्याम।।

चिंता नहीं काल की,

बस कृपा बनी रहे श्री श्याम की ||

।।जय श्री श्याम।।

श्याम तेरी मूरत मोहिनी
खींचे मन तेरी ओर
मेरा मन तेरा हो गया
मेरा चले ना इस पर जोर

।।जय श्री श्याम।

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी

Scroll to Top